Blog
शादी शुदा लोग जरूर पढ़े l Happy Married Life tips by Parikshit Jobanputra
- March 15, 2016
- Posted by: Parikshit Jobanputra
- Category: Relationship / Family

शादी शुदा लोग जरूर पढ़े आनन्द आएगा l Happy married tips life पर एक workshop हो रही थी, जिसमे कुछ शादीशुदा जोडे हिस्सा ले रहे थे। जिस समय Motivational Trainer मंच पर आए उन्होने नोट किया कि सभी पति-पत्नी शादी पर जोक कर हँस रहे थे…
ये देख कर Trainer ने कहा कि चलो पहले एक Game खेलते है… उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे। सभी खुश हो गए और कहा कोनसा Game ?
Trainer ने एक married लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों लड़की ने पहले तो अपने परिवार के लोगो के नाम लिखे फिर अपने सगे सम्बन्धी, दोस्तों, पडोसी और सहकर्मियों के नाम लिख दिए…
अब Trainer ने उसमे से कोई भी कम पसंद वाले 5 नाम मिटाने को कहा…लड़की ने अपने सह कर्मियों के नाम मिटा दिए…
Trainer ने और 5 नाम मिटाने को कहा…लड़की ने थोडा सोच कर अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए…
अब Trainer ने और 10 नाम मिटाने को कहा…लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों के नाम मिटा दिए…
अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे जो उसके मम्मी- पापा, पति और बच्चे का नाम था…
अब Trainer ने कहा इसमें से और 2 नाम मिटा दो…लड़की असमंजस में पड गयी बहुत सोचने के बाद बहुत दुखी होते हुए उसने अपने मम्मी- पापा का नाम मिटा दिया…
सभी लोग स्तब्ध और शांत थे क्योकि वो जानते थे कि ये गेम सिर्फ वो लड़की ही नहीं खेल रही थी उनके दिमाग में भी यही सब चल रहा था।अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे… पति और बेटे का…
Trainer ने कहा और एक नाम मिटा दो…लड़की अब सहमी सी रह गयी…बहुत सोचने के बाद रोते हुए, अपने बेटे का नाम काट दिया… Trainer ने उस लड़की से कहा तुम अपनी जगह पर जाकर बैठ जाओ…और सभी की तरफ गौर से देखा और पूछा- क्या कोई बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ पति का ही नाम बोर्ड पर रह गया???
कोई जवाब नहीं दे पाया…सभी मुँह लटका कर बैठे थे… Trainer फिर उस लड़की को खड़ा किया और कहा…
ऐसा क्यों ??? जिसने तुम्हे जन्म दिया और पाल पोस कर इतना बड़ा किया उनका नाम तुमने मिटा दिया…और तो और तुमने अपनी कोख से जिस बच्चे को जन्म दिया उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ?
लड़की ने जवाब दिया… कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो चुके हैं, कुछ साल के बाद वो मुझे और इस दुनिया को छोड़ के चले जायेंगे… मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा, तो जरूरी नहीं कि वो शादी के बाद मेरे साथ ही रहे।
लेकिन मेरे पति जब तक मेरी जान में जान है l तब तक मेरा आधा शरीर बनके मेरा साथ निभायेंगे इस लिए मेरे लिए सबसे अजीज मेरे पति हैं… Trainer और बाकी स्टूडेंट ने तालियों की गूंज से लड़की को सलामी दी…
Trainer ने कहा तुमने बिलकुल सही कहा कि तुम और सभी के बिना रह सकती हो पर अपने आधे अंग अर्थात अपने पति के बिना नहीं रह सकती l
मजाक मस्ती तक तो ठीक है, पर हर इंसान का अपना जीवन साथी ही उसको सब से ज्यादा अजीज होता है… ये सनातन सच है, husband and wife कभी मत भूलना…
Tips for happy married life:
– यह सत्य को समझते हुए, अपने जीवन साथी को अपने प्यार का इज़हार ज़रुरसे करे l (Express your Love)
– अपने बच्चे, परिवार, मित्रो और बिज़नेस से समय निकाले अपने जीवन साथी के लिए l (Spend time for Spouse & Family)
– उनकी पसंद के अनुसार अपने में बदलाव लाएं, ईगो न रखे l (No “EGO” in family relationship)
– उनके प्रति सदा थैंक फूल रहे l (Be thankful)
आपकी मैरेज लाइफ हैप्पी बने वैसी शुभ कामना l
यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे ज़रूर से शेयर करे l
If you like this kindly share this story to all your married friends…