Blog
Stop Negative Thinking, एक Hindi Inspiring Story जो आपके पुरे जीवन को बदल सकती हे
- May 14, 2016
- Posted by: Parikshit Jobanputra
- Category: Motivation / Success

Mera Motivation blog के रेग्युलर रीडर, ज़रूर पढ़े Story on Stop Negative Thinking, एक Hindi Inspiring Story जो आपके पुरे जीवन को बदल सकती हे l
एक राजमहल में कामवाली और उसका भतीजा काम करते थे…।
एक दिन राजमहल में कामवाली के भतीजे को हीरा मिलता है, तो वो उसको बताता है.
कामवाली होशियारी से वो हीरा बाहर फेंककर, कहती है ये कांच है हीरा नहीं.
कामवाली घर जाते वक्त चुपके से वो हीरा उठाकर ले जाती है.
वह सुनार के पास जाती है…
सुनार समझ जाता है इसको कहीं मिला होगा, ये असली या नकली पता नहीं, इसलिए पूछने आ गई.
सुनार भी होशियारी से वो हीरा बाहर फेंक कर कहता है ये कांच है हीरा नहीं.
कामवाली लौट जाती है.
सुनार वो हीरा चुपके से उठाकर जौहरी के पास ले जाता है,
जौहरी हीरा पहचान लेता है.अनमोल हीरा देखकर उसकी नीयत बदल जाती है.
वो भी हीरा बाहर फेंक कर कहता है ये कांच है हीरा नहीं.
जैसे ही जौहरी हीरा बाहर फेंकता है…उसके टुकड़े टुकड़े हो जाते हैं.
हीरे के पास जाकर किसी ने पूछा…
कामवाली और सुनार दोनों ने तुम्हे फेंका…तब तो तुम नहीं टूटे… फिर अब कैसे टूटे..?
हीरा बोला….
कामवाली और सुनार दोनों ने मुझे फेंका क्योंकि…वो मेरी असलियत से अनजान थे.
लेकिन….
जौहरी तो मेरी असलियत जानता था…तब भी उसने मुझे बाहर फेंक दिया…यह दुःख मैं सहन ना कर सका…इसलिए मै टूट गया…
दोस्तों , ऐसा ही…
हम मनुष्यों के साथ भी होता है..!
जो लोग आपको जानते है, उसके बावजूद भी आपका दिल दुःखाते हैं
तब यह आप सहन नहीं कर पाते..!
इसलिए….
कभी भी अपने स्वार्थ के लिए करीबियों का दिल ना तोड़ें…!!!
हमारे आसपास भी…बहुत से लोग… हीरे जैसे होते हैं..!
उनके दिल और भावनाओं को… कभी भी मत दुखाएं…
और ना ही…उनके अच्छे गुणों के टुकड़े करिये…..!!
Stop Negative Thinking, Stop Negative Speaking
ये कहानी आपको किसी लगी ???
ज़रूर से आप फ़ीड-बैक दे और इस कहानी को आपके फ्रेंड्स के साथ शेयर करे l
अगले हप्ते फिर मिलेंगे और एक नयी कहानी के साथ l
तब तक
Be Positive & Spread Positiveness
-Parikshit Jobanputra – Motivational Speaker, Life Coach & Corporate trainer
To read More Motivational Stories Click here
My story lag rahi hai